बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी के पास बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर इसका उपचार चल रहा है। घायल का नाम राजेश है जो शहर के बिजलीखेड़ा मोहल्ले का रहने वाला है। इसने बताया कि मैं गल्ला मंडी की तरफ से घर आ रहा था तभी यह घटना हो गई।