उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने मंगलवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर बारिश और जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जलभराव की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए और प्राथमिकता से कार्य पूरे किए जाएं।