निचलौल क्षेत्र के अंतर्गत कनमिसवा टोला औरहवा में प्राथमिक विद्यालय सगरदिनही से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत हुई। मुसहर मंच के बैनर तले निकाली गई जागरूकता रैली को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरसिंग यादव ने हरी झंडी दिखाई। रैली सगरदिनही और औरहवा टोले से होकर गुजरी। बच्चों ने शिक्षा के नारे लगाए। शिक्षकों ने मुफ्त नामांकन व स्वच्छता पर जोर देते हुए अभिभावकों से बच्चों