समीपवर्ती ग्राम टिगरिया मे स्थित घुणावत मोहल्ले के विद्युत ट्रांसफार्मर पर अधिक दबाव से एचटी लाइन बारिश में भी धधक रही है। मोहल्लेवासियों को हर घंटे में बिजली गुल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का बारिश के समय में मच्छरों से जीना मुश्किल हो रहा है। विद्युत विभाग कार्मिक बार-बार तार जोड़कर अस्थाई जुगाड के माध्यम से ट्रांसफार्मर को उपयोग में ले रहे