द्वारका साइबर थाना पुलिस ने एडमिशन के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। इस मामले में 1 करोड़ 34 लाख 66 हजार रुपये नकद, 6 महंगे मोबाइल और लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के इंदिरापुरम से दो मुख्य आरोपियों, कुशाग्र श्रीवास्तव और चिनमय सिंह, को गिरफ्तार किया है। दोनों गाजियाबाद के निवासी हैं।