लटेरी के ग्राम मुरवास थाना क्षेत्र के जगतपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। सोमवार दोपहर करीब 12:00 बजे एक 19 साल का युवक अपने दोस्तों के साथ डेम में नहाने गया था, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों और प्रशासन ने मिलकर करीब 2 घंटे बाद युवक के शव को बाहर निकाला। शव को शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।