भीमपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम केकड़ियाखुर्द निवासी अमरलाल इरपाचे जो महतपुर जावरा से आ रहे थे की बटकी झिरना के पास स्थित स्कूल भवन के सामने बटकी से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार युवक गम्भीर घायल हो गया। देवदूत बनकर आए लोकेश मोरसे साथी शिवा कवड़े,पंकज कवड़े,विजेश इरपाचे ने तत्काल घायल को स्वास्थ्य केंद्र दामजीपुरा ले जाकर उपचार करवाया।