थाना श्यामपुर पुलिस ने शनिवार को ग्राम रसूलपुर में बुग्गी हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद शांति व्यवस्था भंग करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया है।गगन मैठाणी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवक आपस में सगे भाई हैं। तीनों के खिलाफ शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका थी।