कटरा बाजार मे जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार देर रात नौशाद उर्फ इल्ला पर उसके चचेरे भाई इशरत अली ने चाकू से पेट व गर्दन पर कई वार किए। नौशाद अपनी आटा चक्की से घर लौट रहा था,तभी हमला हुआ। ग्रामीणो की मदद से उसे पहले PHC कटरा बाजार, फिर मेडिकल कॉलेज गोंडा और हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। शुक्रवार 4 बजे SO ने बताया आरोपी की तलाश की जा रही है।