शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे आकाश के मुताबिक पिछले करीब तीन सालों से 78 वर्षीय जगवती अपने पति के साथ अपनी बेटी के घर रहती थी। गुरुवार की देर शाम करीब साढे पांच बजे उन्हें सांप ने डस लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गुरुवार की देर शाम सात बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया।