वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस टीम ने एक और फरार अपराधी को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंकज के रूप में हुई है, वह दिल्ली के इसराइल कैंप रंगपुरी पहाड़ी का रहने वाला है और उसकी उम्र 33 साल है। पंकज को अदालत ने 7 मई 2022 फरार घोषित किया था, और पुलिस ने लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ सख्ती दिखाती है।