सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी की देहरा डिपो की बस जो की धर्मशाला से डाडासीबा बाया हरिपुर बासा महेवा रूट पर जा रही थी कि अचानक से रास्ते में पेड़ गिरने से बीच रास्ते में फस गई।वहीं बस के फंसने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तेज बारिश के बीच चालक तथा परिचालक के नए यात्रियों को इंतजार ना कराते हुए रास्ता खोलने की कोशिश की।