डिप्टी सीएम व कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने विपक्षियों को तंज कसते हुए कहा कि राजनीति एसी कमरों में बैठकर नहीं होती सड़कों पर होती है और आगे कहा कि पोस्टर लगाने से नेताओं के पीछे घूमने से या सर्किट हाउस में एक एसी में बैठकर राजनीति नहीं होती राजनीति पैसे से नहीं होता है राजनीति जुनून से चलता है।