गुलावठी में दहेज उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है। गुलावठी की हिमानी वर्मा की शादी हरियाणा के पलवल में धीरज से 2019 में हुई थी। बीमारी के चलते हिमानी के पति की मौत हो गई। आरोप है कि इसके बाद ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करते हुए परेशान करने लगे और अत्याचारों से परेशान होकर एक दिन हिमानी ने ऑलआउट मॉस्क्यूटो रिफिल का द्रव तक पी लिया। बामुश्किल उसकी जान बची।