थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने नशीले पदार्थ के मामले में एक आरोपित को काबू किया है। पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित आरोपित मोनू गांव आकोदा जिला महेंद्रगढ़ को काबू किया। पुलिस ने मौके से आरोपित के पास से करीब 2.20 ग्राम समैक बरामद किया। आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया गया।थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम गस्त के दौरान तुलाराम चौक महेंद्रगढ़ पर मौजूद थी,