रविवार को दोपहर करीब 1 बजे जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में चिकित्सकों की बहु-विषयक टीम ने गले में गहरे घाव (डीप नेक एब्सेस) से जूझ रही 52 वर्षीय महिला की आपातकालीन सर्जरी कर उसकी जान बचाई। चमोली जिले के सुदूरवर्ती गांव झींझी की महिला भागा देवी पत्नी स्व. रूप सिंह लंबे समय से गले में दर्द, सूजन, तेज बुखार और निगलने में कठिनाई जैसी समस्या से परेशान थी।