पिपट थाना प्रभारी ने सोमवार की शाम 6बजे बताया कि डारगुवा गांव में रविवार को सुबह करीब 9 बजे 18 साल के कमल रैकवार की सांप काटने से मौत हो गई। कमल अपने घर की छत पर सो रहे थे, जब एक सांप ने उन्हें डस लिया। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। जिला अस्पताल से सूचना मिली है जिस आधार पर जांच शुरू कर दी है।