शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजे पटना से बिहार राज्य महिला समाज की एक जाँच टीम टेटगामा गाँव पहुँची।जहाँ विगत दिनों एक ही परिवार के 5 लोगों के हत्या पिट-पिट कर जिंदा जलाकर नरसंहार कांड को अंजाम दिया गया था। जिस टीम का नेतृत्व महिला समाज के महा सचिव राजश्री किरण कर रहें थे। उनके साथ पूर्व एमएलसी उषा सहनी ,बिहार महिला समाज के सचिव ललिता कुमारी,अररिया जिला सचिव देवक