पंडारक थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक वाहन से अवैध शराब की 1282 लीटर की बड़ी खेप को जब्त किया है। बाढ़ एएसपी राकेश कुमार इस बात की जानकारी साझा करते हुए शनिवार को 4 बजे बताया कि कल रात 8 बजे पंडारक थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि भागलपुर से एक ट्रक में शराब लाया जा रहा था। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। ट्रक से 1282 लीटर शराब जब्त की गई है।