बंदरचुआ ग्राम में करंट की चपेट में आने से छह भैसों की मौत हो गई। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा भैंसों का पोस्टमार्टम किया गया है। जानकारी के अनुसार बंदरचुआ ग्राम में राहुल यादव की भैंसें हर चरने गईं थी, जहां वे करंट की चपेट में आ गईं। जिसके बाद छटपटा-कर एक-एक कर छह भैंसों ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पशु पालक मौके पर पहुंचा और पशु चिकित्सक को सूचना दी।