झाझा प्रखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग-333 पर भवरवा पुल के पास सड़क की स्थिति खराब हो गई है। बारिश से पुल के नीचे की मिट्टी बह जाने के कारण सड़क पर तीन फीट गहरा गड्ढा बन गया है।बुधवार की शाम तीन बजे ग्रामीण बिरोध किया। यह मार्ग झाझा से धमना, कासिकुंड, मच्छिंद्र आदि गांवों को जोड़ता है। रोजाना कई वाहन इसी रास्ते से गुजरते हैं, लेकिन अब वाहन चालकों को भारी जोखिम