गिरिडीह के पेसरा बहियार में सोमवार को अचानक भू धसान से करीब 30 से 40 फीट गहरा गोफ बन गया। मंगलवार को 12 बजे तक इस गोफ़ को नहीं भरा गया ,जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हुई।इस बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रास्ते से भारी वाहनों और स्कूली बच्चों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में अगर गोफ को समय रहते नहीं भरा गया, तो यह और फैल सकता हैं।।