आज दिनांक 5 सितंबर को घंसौर नगर में ईद ए मिलाद उन नबी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है यह दिन दुनिया भर के मुसलमान के लिए बहुत ज्यादा अहमियत रखता है जिसे हर साल रबी उल अब्बल, महीने को यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है यह दिन सिर्फ उसे जश्न का दिन नहीं बल्कि नबी की सीरत उनकी ताली मात और उनके लाए हुए पैगाम को याद करने का दिन है