खंडवा में जर्जर हो चुके खंडवा-पंधाना-डूल्हार मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। क्षेत्र की जनता और तमाम सामाजिक संगठनों ने सरकार और इस सिस्टम के खिलाफ आंदोलन के लिए रणनीति बनाई। रविवार को सर्व समाज के लोगों ने बैठक की, तय किया कि 28 अगस्त को आंदोलन करेंगे। इसके पहले ही प्रशासन चेत गया और सोमवार यह जानकारी सोमवार सुबह 11 बजे मिली है।