सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल रविवार को आम जनता की समस्याओं को सुना। दौसा जिले में बारिश का दौर जारी है। जिसको लेकर आमजन परेशान है। नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में जल भराव की समस्या बनी हुई है। इसको लेकर आम जनता ने विधायक को अवगत कराया। बाजरे कीफसल भी बर्बाद हो गई इसको लेकर मुआवजे की मांग भी राखी।रविवार शाम 6:00 बजे यह जानकारी विधायक कार्यालय से दी गई।