अशोकनगर में राधा अष्टमी पर रविवार को तार वाले बालाजी मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में राधा-कृष्ण को पारंपरिक बैलगाड़ी की पालकी में विराजमान किया गया। शोभायात्रा में अष्टसखियों की झांकी और संत प्रेमानंद जी महाराज की झांकी ने लोगों का ध्यान खींचा। वृंदावन से आए कलाकारों ने भक्ति गीतों पर नृत्य किया। शहरवासियों ने जगह-जगह स्वागत द्वार सजाए।