शामगढ़ में विगत तीन माह से चातुर्मास का आयोजन हो रहा था। उसे आयोजन को दिव्येश राम जी महाराज द्वारा किया जा रहा था ।आयोजन का हुआ समापन, आयोजन के समापन के पश्चात महाराज श्री का नगर की जनता द्वारा रखा गया ।विदाई समारोह यह विदाई समारोह नगर के रामद्वारे से किया गया। साथ ही महाराज श्री गौशाला में पहुंचे जहां पर समिति के सदस्यों द्वारा फुल वर्षा कर किया गया स्वागत।