CO सर्किल क्षेत्र कसया के नगरपालिका हाटा कुशीनगर के सरोजनीनगर मोतीपाकड़ कबिलसहा में अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये के गहने, नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। घर मालिक अरविंद शर्मा गोरखपुर में परिवार संग रहते हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।