सतना कोलगवां थाना क्षेत्र के गहरा नाला LIC के पास रविवार को बेजुबान जानवर की निर्मम हत्या, एक दुकानदार ने बताया कि, कुत्ता ने एक व्यक्ति को काटा जो LIC में पदस्थ है,गुस्से से खुरियाए LIC कर्मचारी एवं दुकानदार ने हाथ पैर बांधकर गला दबाकर मार डाला, जिसके बाद LIC कर्मचारी वह से चले गए, और कुत्ता मृत अवस्था में सड़क में वही पड़ा रह गया..