उत्पाद थाना लखीसराय द्वारा बुधवार की अपराह्न 4:08 बजे प्रेस ब्रीफ में दी गई जानकारी के मुताबिक हलसी वार्ड नंबर 8 से 3.15 L महुआ शराब के साथ इसी मोहल्ला के रहने वाले चिंटू चौधरी को, बड़हिया के बहदरपुर से 1.125 L विदेशी शराब के साथ बालगुदर निवासी बाइक 2 व्यक्ति को तथा मानिकपुर भटरा मोड़ से 1 L महुआ शराब के साथ बाइक चालक दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है.