झालरापाटन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने संजीवनी नर्सरी के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से 1.57 ग्राम मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बुधवार दोपहर करीब 12 प्रेस वार्ता में बताया कि थानाधिकारी हरलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान कार्रवाई की गई।