सुमेरपुर से शिवगंज को जोड़ने वाली जवाई नदी की रपट पर बहते पानी में पति-पत्नी को जीप गाड़ी डालना पड़ा भारी,पानी में बहने से जीप पलटी मचा हड़कम्प मौका रहते किनारे खड़े लोगों ने जान जोखिम में डालकर रस्सी के सारे जीप गाड़ी से पति-पत्नी को निकाला बाहरपुलिस पहुंची मौके पर,SDM कालूराम ने आमजन से नदी से दूर नालो से रहने की की अपील सोमवार दोपहर 2: बजे का है मामला।