गुरबक्शतान थाना क्षेत्र के,सलारपुर गांव में सई नदी में नहाते समय एक,किशोर का पैर फिसल गया था जिसकी वजह से वह,नदी में डूब गया था,परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता भी नहीं चला आज,बुधवार को सुबह किशोर का शव बरामद हुआ है।घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने,शव को कब्जे में लेकर,पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।