बायसी प्रखंड के गांगर पंचायत के वार्ड संख्या 1, 2 और 3 के मालोपाड़ा तेलंगा गांव में नदी की धाराएं घर-आंगन तक पहुंच गई हैं। मिट्टी इतनी तेजी से टूट रही है कि ग्रामीण किसी भी वक्त घर उजड़ने की आशंका में सहमे हुए हैं।गांव के समाजसेवी गोलाम नूरानी और किसान मसूद आलम, संजूर आलम, सैनुल आलम, मुस्तजीर, इजहार आलम, समीम अख्तर, अनवारूल और अली असगर बताते है।