शुक्रवार को दोपहर 1:30 पर प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य ने मिनी रुणिचा के नाम से मशहूर बाबा रामदेव मंदिर वह बार में संत कालूराम महाराज की तपो भूमि पर देव दर्शन किए, वहीं राज्य ने कहा कि यहां आकर उनके मन को सुकून मिलता है बाबा की मेहरबानी है जो मुझे यहां खींच लाती हे।