बाराहाट थाना क्षेत्र के एक पिता ने अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाकर पथरा के चौकीदार विभाष कुमार पासवान के विरुद्ध बाराहाट थाना में आवेदन दिया है। मंगलवार करीब 1:00 बजे पीड़िता को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस हिरासत में लेकर चौकीदार से पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।