25 अगस्त दिन सोमवार दोपहर 1:45 पर पुलिस उपायुक्त हनुमान प्रसाद ने बताया पिछले कुछ दिनों सरडा डूंगर रीको के आसपास रहने वाले लोगों के कमरों से एवं निर्माणाधीन बिल्डिंगों में काम कर रहे मजदूरों के मोबाइल हैंडसेट चोरी होने की बात जानकारी में आई ।विशेष टीम का गठन किया टीम के सदस्यों द्वारा मोबाइल हैंडसेट चोरी की वारदात की रोकथाम के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक ।