सड़क किनारे 15 दिन की बच्ची को छोड़ कर फरार होने वाले का पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है हालांकि पुलिस उसे जल्द ढूंढने का दावा जरूर कर रही है आपको बता दें कि पिछले दिनों यह मामला मगरलोड क्षेत्र की बड़ी करेली चौकी क्षेत्र के ग्राम भेंडरी से सामने आया था जब एक नवजात 15 दिन की बच्ची को कोई अज्ञात सड़क किनारे छोड़ कर चला गया था।