खोराबार थानाक्षेत्र के कुसम्ही जंगल में गेट नंबर 155 सी के पास एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर बुधवार को मौत हो गई।पुलिस के द्वारा अभी शव का शिनाख्त नहीं हो सका। मृतक के शरीर पर आसमानी रंग का शर्ट ,सफेद बनियायन कत्थई रंग का पैंट पहना हुआ था उम्र लगभग 50 वर्ष बताया जा रहा है शिनाख्त न होने की दशा में पुलिस शव को 72 घण्टों के लिए मोर्चरी में रखा है।