राष्ट्रीय खेल दिवस पर सुभाष चन्द्र बोस कालेज कहली तेरवा गौसगंज में खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई। बालिका वर्ग कबड्डी में बाला जी बेहंदर टीम विजेता रही और पाठशाला टीम उपविजेता रही। वालीबाल पुरुष वर्ग में पाल्हाराई विजेता रही और सुभाष चन्द्र बोस कालेज की टीम उपविजेता रही। मुख्य अतिथि इंजीनियर अविनाश कुमार पाल के सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल दिए।