बलरामपुर में एक नवविवाहित जोड़ा राप्ती नदी के कोड़री पुल पर सेल्फी ले रहा था इस दौरान दोनों में सेल्फी को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पत्नी ने नदी में छलांग लगा दी। महिला के छलांग लगाने के बाद पति भी नदी में कूद गया, लेकिन दोनों तेज धार में बहने लगे। हालांकि, चरवाहों की सूझबूझ से पति को बचा लिया गया, लेकिन नवविवाहिता लापता हो गई।