खनिज विभाग ने मंगलवार को बडकुही पुलिस चौकी के अंतर्गत इकलहरा की बंद ओपन कास्ट कोयला खदान के समीप मुरम का अवैध उत्खान करते तीन वाहन जब्त किए गए है। जेसीबी मशीन से मुरम खोदते हुए मशीन एवं तीन ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया है। मंगलवार को साढे पांच बजे इन्हें बडकुही पुलिस चौकी में खडा कराया गया है।कलेक्टर, एसडीएम और खनिज अधिकाीर के निर्देश पर कार्रवाई की गई है।