जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव देहलां की 33 वर्षीय विवाहिता की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। मृतका की पहचान पूजा पत्नी मंजीत सिंह निवासी देहलां के रूप में हुई है। पूजा की मौत पर मायके पक्ष ने उसके फौजी पति मंजीत सिंह व सास पर जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाकर हत्या की बात कही। बुधवार को मामले की पुष्टि एएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने की है।