ग्वालियर में ललियापुरा में लोगों के घरों में भरा पानी ग्वालियर में लगातार बारिश हो रही है आपको बता दें कि निचली बस्ती ललियापुरा में स्थिति गंभीर हो गई है यहां पर तीन से चार फीट तक पानी लोगों के घरों में भर गया है और जिसके कारण लोग काफी परेशान है जल भराव के कारण रात भर लोग सो भी नहीं पाए और बच्चे स्कूल भी नहीं जा सके घरों की किचन में बरसात का पानी भरा है