अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम भीषमपुर के बड़ा टोला में अज्ञात चोरों ने सुने पड़े तीन घरों में ताले चटका कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।जहाँ चोर सुनील पटेल, सुदामा साकेत , रामनिहोर पटेल के घर से सोना,चांदी,नगदी चुरा ले गए।चोरी के समय सभी अपने खेतों में धान का रोपा लगा रहे थे।फ़िलहाल देर रात मामला थाने पहुँचा।वही CCTV के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हैं