वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग अलग स्थानों पर पानी भरे गढ्ढे एवं नहर में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई।।घटना को लेकर बताया गया कि मजरोहि उर्फ शहरिया पंचायत के शहरिया चंवर में जेसीबी से खोदे गए पानी भरे गढ्ढे में डूबने से पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी सरोज कुमार राय उर्फ जुनारवी के 15 वर्षीय पुत्र रितेश राज की मौत हो गई।