गुरुवार की सुबह लगभग 11:30 बजे रेलवे आरपीएफ के जवानों ने जेएमपी चौक के समीप स्थित रेलवे लाइन पर जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान जवानों ने गलत ढंग से रेलवे पटरी पर कर रहे लोगों को रोका और उन्हें इस तरह से रेल लाइन पार नहीं करने की नसीहत दी। आरपीएफ के जवानों ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है किस तरह से रेल पटरी पर करना गैरकानूनी है।