थाना टहरौली क्षेत्र के बंगरा बंगरी में मंदिर पर पूजा करने गए युवक को पहले रोका और गाली गलौज किया | जिसका विरोध उसने किया तो गांव के दबंगों ने सड़क पर घसीटकर मारा पीटा जिसके बाद वह बेसुध हो गया | डायल 112 पुलिस आने के बाद ही उसकी जान बच पाई थाने में मेरा शिकायती पत्र नहीं लिया गया और उल्टा उसे ही रात भर थाने में बैठाया गया और कोई सुनवाई नहीं हुई है |