प्रखंड अंतर्गत अफरडीह गांव के ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर 12 बजे बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर सोहदी पावर ग्रिड का घेराव किया।ग्रामीण गुड्डू कुमार,नरेश मुखिया, नवलेश कुमार और विकास कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि गांव में 24 घंटे में मात्र4-5घंटे ही बिजली मिलती है, वह भी बार-बार कटती रहती है।बिजली संकट के कारण पेयजल और खेतों की सिंचाई में भारी परेशानी है।