निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत निवास बरेला मार्ग के बीच ग्राम खड़देवरी के पास अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरने का मामला मंगलवार शाम पांच बजे आया हैं उक्त घटना पर दो युवक घायल हुए हैं बताया गया की युवक घुघरा जल प्रपात घूमने गए हुए थे वापिस होते समय बाइक अनियंत्रित हो गई ओर बाइक सवार गिर गए निजी वाहन से दोनों को निवास सीएचसी पर लाकर भर्ती कराया गया हैं ।